आजमगढ़ में चोरी की 2 बाइक के साथ आरोपी अरेस्ट:पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता, आरोपी पर दर्ज हैं 3 मुकदमे

आजमगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में बाइक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक बरामद। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में बाइक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक बरामद।

आजमगढ़ की पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की 2 बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा।

आरोपी राजेश विश्वकर्मा पुत्र महावीर विश्वकर्मा निवासी ग्राम खान्जहांपुर लोहरौटी थाना फूलपुर का रहने वाला है। हिरासत में लेने के बाद जब आरोपी की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किया गया।

आरोपी ने बरामद कराया बाइक
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह बाइक जौनपुर से छीनी गई थी। इस मामले में जौनपुर के सिकरारा थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने बताया कि मेरे सहयोगी अर्जुन यादव के साथ मिलकर हम लोग चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि यदि अर्जुन यादव के घर छापा मार जाए तो वहां भी एक बाइक मिल सकती है। आरोपी की सूचना के आधार पर पुलिस ने जब अर्जुन यादव के घर पर छापा मारा तो वहां बरामदे में रखी सुपर स्पेलेंडर बाइक मिल गई। जिस पर नंबर भी नहीं दर्ज था।

आरोपी और उसका साथी बाइक चोरी का काम करता था। पुलिस को आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी। आरोपी के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...