किशोरी को घर बुलाकर रेप करने वाला अरेस्ट:आजमगढ़ में खाना बनाने के लिए घर पर आई थी, दो दिन बाद केस दर्ज, 3 बच्चों का पिता है आरोपी

आजमगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में नाबालिग से रेप करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में नाबालिग से रेप करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार।

आजमगढ़ के तहबरपुर में नाबालिग से रेप का मामला सामने में आया है। नाबालिग को आरोपियों ने घर में किसी के न रहने पर खाना बनाने के लिए बुलाया था। जहां आरोपियों ने अकेला पाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद भी नाबालिग ने लोक लाज के कारण घटना को छुपाना चाहा। पर परिजनों की ओर से की गई पूछताछ में रेप की बात सामने आते ही तहबरपुर थाने में केस कराया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लड़की का कराया गया मेडिकल
इस बारे में तहबरपुर थाने के प्रभारी ज्ञान चंद्र शुक्ला का कहना है कि पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई की मेरी नाबालिग नातिन को गुडलक उर्फ उत्कर्ष पुत्र प्रदीप कुमार व नीरज पुत्र रामचंदर साकिनान दासूपट्‌टी ने घर बुलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया।

इसी बीच पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि मेढ़ी मंदिर के पास वांछित अभियुक्त हैं, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों में गुडलक पढ़ाई करता है जबकि नीरज तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय इन आरोपियों को जेल भेजेगा।

पड़ोसी हैं आरोपी

थाने के प्रभारी का कहना है कि पीड़िता और आरोपी आस-पास के ही रहने वाले हैं। यही कारण है कि आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना रहता था। पीड़िता के पिता की मौत हो गई है और मां ने किसी और के साथ शादी कर ली है। ऐसे में पीड़िता अपने नाना-नानी के घर रहती थी। आए दिन आरोपी के माता-पिता जब कहीं चले जाते थे तो उनके घर खाना बनाने जाती थी। आरोपी गुडलक के पिता प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं, और आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप करते समय अपने दोस्त को भी बुला लिया। और दोस्त ने भी पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। गुडलक का दोस्त नीरज तीन बच्चों का बाप भी है।

खबरें और भी हैं...