आजमगढ़ में सड़क हादसे में कार सवार कारोबारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालगंज जिला महामंत्री जयप्रकाश जायवाल के बड़े बेटे बृजेश जायसवाल (36) के रूप में हुई है। मंगलवार को बृजेश गांव कौरा गहनी में अपने परिवार वालों से मिलने गए थे।
शाम को उन्होंने अपने किसी परिचित के यहां बाटी-चोखा की पार्टी की। इसके बाद रात को वह कार से जिला मुख्यालय स्थित अपने घर लौट रहे थे। सिधारी क्षेत्र के बेलइसा के रेलवे ओवर ब्रिज के पास बृजेश की कार खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। वहीं, बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई।
जिला पंचायत का लड़े थे चुनाव
आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और बृजेश के परिजनों को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के लोगों ने बताया कि बृजेश शहर में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते थे। वह मिठाई का थोक कारोबार करते थे। वह तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे। बृजेश रंगडीह क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़े थे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.