आजमगढ़ जिले के SP अनुराग आर्य ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सराहनीय पहल करते हुए 38 चौकी प्रभारियों को CUG आवंटित किया है। अभी तक इन चौकियों पर प्राइवेट नंबरो से काम चल रहा है। ऐसे में जिले की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इससे पूर्व भी जिले के 10 थानों में खराब कनेक्टिविटी के कारण कॉल न लग पाने से जनता को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिले के 10 थानों को नया CUG नम्बर आवंटित किया गया था। जिले के SP अनुराग आर्य का कहना है कि इसका मकसद जनता की समस्याओं का समाधान करना है। जिससे चुनाव के समय भी किसी तरह की समस्या होने पर इन नंबरों पर जनता सूचित कर सके। यह नम्बर जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ इन नंबरों पर व्हाट्सएप्प भी चलेगा। यह पहली बार है जब जिले की चौकियों के लिए नम्बर जारी हुआ है।
38 चौकियों को जारी हुए नम्बर
आजमगढ़ जिले में यदि पुलिस थानों की संख्या की बात की जाय तो यह 25 है जिसमें एक महिला थाना है। कुल मिलाकर जिले में 26 थाने हैं। वहीं जिले में 38 चौकियां हैं। जिनमें बदरका 6390911349), बलरामपुर 6390911350), एलवल (6390911351) पहाडपुर 6390911352) रोडवेज 6390911353) सिविल लाइन (6390911354) ब्रम्हस्थान 6390911355) कचहरी 6390911356) मुसेपुर (6390911357) जेल चौकी 6390911358) कस्बा मुबारकपुर 6390911359) सठियांव 6390911360) लोहरा 6390911361) बनकट 6390911362) महिला चौकी मुबारकपुर 6390911363) चक्रपानपुर 6390911364) गोसाई की बाजार 6390911365) गम्भीरपुर चौकी 6390911366) फरीहा 6390911367) रशीदगंज 6390911368) पल्हना 6390911369) लालगंज 6390911370) ठेकमा ( 6390911371) रासेपुर (6390911372) पकड़ी (6390911373) बोगरिया (6390911374) सिंहपुर (6390911375) इमलिया ( 6390911376) लाटघाट ( 6390911377)अजमतगढ़ (6390911378) महुला (6390911379) बड़सरा खालसा (6390911380)बुढनपुर (6390911381)माहुल (6390911382)सेमरी (6390911383 अम्बारी (6390911384)मार्टिनगंज (6390911385)मित्तूपुर (6390911386) हैं। इन नम्बरों पर संबंधित पुलिस कॉल रिसीव कर जनता की समस्याओं का समाधान करेगी।
10 थानों को पहले भी जारी हुआ है नम्बर
जिले के SP अनुराग आर्य ने खराब कनेक्टिविटी के कारण जिले के 10 थानों को पहले भी नए CUG जारी किया था। इन थानों में प्रमुख रूप से देवगांव, दीदारगंज, जहानागंज, जीयनपुर, कंधरापुर, कप्तानगंज, तहबरपुर, मेंहनाजपुर, रौनापार व सरायमीर प्रमुख हैं। इन थानों पर कालिंग में समस्या आ रही थी, जिससे जनता को समस्या हो रही थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.