उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम-बी एवं एथलेटिक्स इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम-बी की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एथलेटिक्स इलेवन ने निर्धारित आठ ओवरों में 67 रन बनाया। एथलेटिक्स इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दिव्य ने सर्वाधिक 25 रन और अजीत ने 12 रन बनाये। स्टेडियम-बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शमसाद एवं अफजल ने दो-दो विकेट एवं अन्श ने एक विकेट लिए। उसके बाद स्टेडियम-बी निर्धारित लक्ष्य 68 रन का पीछा करते हुए 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
ADM फाइनेंस ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
जिले में आयोजित इस प्रतियोगिताओं में विजेताओं को जिले के एडीएम आजाद भगत सिंह ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। एडीएम ने कहा कि खिलाड़ियों को और आगे प्रदेश और देश स्तर पर खेलकर अपने जनपद का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता के अन्त में सफल आयोजन हेतु क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया। स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों आदि को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्त किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मत का अधिकार प्रयोग करने हेतु शपथ दिलायी गयी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.