आजमगढ़ DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक:15 नवंबर तक पूरा करें अमृत सरोवर का निर्माण, गौशालाओं की भी हुई समीक्षा

आजमगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ डीएम विशाल भारद्वाज ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ डीएम विशाल भारद्वाज ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान ग्राम्य विकास सेक्टर के अंतर्गत अमृत सरोवर, मनरेगा (मानव दिवस सृजन), मनरेगा मिशन-20, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एनआरएलएम, ऑपरेशन कायाकल्प, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण एवं नई गौशालाओं की समीक्षा की गई। अमृत सरोवर की समीक्षा के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक जो अमृत सरोवर के निर्माण कार्य पूर्ण है, उसे 15 नवंबर 2022 तक पूर्ण करें।

आपरेशन कायाकल्प के 12 पैरामीटर्स की समीक्षा
जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर से कराए जाने वाले 12 पैरामीटर्स की प्रगति की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी भी पैरामीटर्स के अनुसार जो कार्य अपूर्ण है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। इसी के साथ पेंशन योजना मे वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन में आधार सीडिंग का कार्य तीन से चार दिन में शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया। इसी के साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारी स्वयं सहायता समूह की मानिटरिंग करें एवं उनके अभिलेखों को पूर्ण कराएं।

खबरें और भी हैं...