यूपी दिवस को लेकर आजमगढ़ DM ने की समीक्षा:खिलाड़ियों के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित, निवेश और रोजगार है थीम

आजमगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में यूपी दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में यूपी दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज।

आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने 24 से 26 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यूपी दिवस का भव्य आयोजन किया जाए। इसके साथ ही समस्त सम्बधित विभागीय अधिकारी स्टाल लगाकर अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर जनपद के अच्छे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाए इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को सम्मानित किया जाए। प्रधान, सचिव, आशा, आंगनबाड़ी, लेखपाल एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाए। यूपी बोर्ड एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छी रैंक लाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करें। इसके साथ ही जिले के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाए।

निवेश और रोजगार थीम पर आयोजित होगा दिवस
जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार है। निवेश और रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किये जाए। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाए। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें। डीएम ने कहा कि समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थों को भी प्रदर्शित किया जाए। विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेलों यथा-खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, दौड़ इत्यादि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित कराते हुए खेलों का प्रदर्शन किया जाये। खेल से सम्बन्धित विभिन्न पुरस्कारों का वितरण भी किया जाये। विभागों एवं जिलों की ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं का सम्मान किया जाये, जो युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हों।