आजमगढ़...DM विशाल भारद्वाज ने दिए अधिकारियों को निर्देश:अपनी तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करें अधिकारी कर्मचारी, प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएं अधिकारी

आजमगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों व कर्मचारियों को गांव में रूकने का दिया निर्देश। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों व कर्मचारियों को गांव में रूकने का दिया निर्देश।

आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने जिले के सभी अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर देर रात्रि निवास करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में प्रभारी मंत्री भी जिले के दौरे पर आए। इसी क्रम में डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों व कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपनी तैनाती स्थल पर निवास करने के लिए तीन दिन के भीतर प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएं। अन्यथा की स्थिति में ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस नई व्यवस्था का मुख्य मकसद जनता की सेवा है, जिससे गांव व शहर से दूर रहने वाली जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

यह है मकसद
जिले के बड़ी संख्या में ऐसे अधिकारी व कर्मचारी है जिनकी ड्यूटी ब्लाकों व सुदूर गांवों में है। ऐसे में यह सारे अधिकारी व कर्मचारी शाम होते ही शहर भाग आते हैं, जिससे लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें सबसे अधिक गांवों में बने सीएचसी व पीएचसी पर होता है। रात में डाक्टरों की अनुपस्थिति के कारण यहां के लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसको लेकर यह नियम जारी किया गया है। जिससे गांव में रहने वाली जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

खबरें और भी हैं...