आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर अधिक संख्या में आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक दिन सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर शिकायतों को सुनकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिकायत निस्तारण की आख्या गुणवत्तापरक एवं समय से करते हुए पोर्टल पर अपलोड की जाए। जनता की शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं जानी चाहिए।
बिजली को लेकर सतर्क रहें अधिकारी
डीएम विशाल भारद्वाज ने लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि नहरों में टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए नहरों, रजवाहों एवं अल्पिकाओं की सिल्ट सफाई का कार्य समय से सुनिश्चित करा लिया जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि गर्मी के दृष्टिगत जर्जर तारों को बदलने, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने एवं आवश्यकता पड़ने पर तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने तथा ट्रांसफार्मरों की क्षमता को अपग्रेडेड करने संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि नई सड़कों के लिए तत्काल निविदा कराते हुए तत्काल कार्य को प्रारंभ करा दिया जाए। इसके साथ ही निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने, निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण तत्काल पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक प्रत्येक दशा में निर्माण को पूर्ण करते हुए गौशालाओं को बांस और बल्ली लगाकर रोड पर घूमने वाले पशुओं को संरक्षित करना सुनिश्चित करें। ऑपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि निर्धारित 19 पैरामीटर पर कायाकल्प कार्य किया जाए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.