उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आजमगढ़ में लगी प्रदर्शनी:DM बोले अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें अधिकारी, कलेक्ट्रेट में लगे ODOP के स्टॉल

आजमगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट में यूपी स्थापना दिवस पर लगी निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी की प्रदर्शनी को देखते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज, निजामाबाद के शिवरतन प्रजापति बनाते हैं ब्लैक पॉटरी के यूनिक उत्पाद। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट में यूपी स्थापना दिवस पर लगी निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी की प्रदर्शनी को देखते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज, निजामाबाद के शिवरतन प्रजापति बनाते हैं ब्लैक पॉटरी के यूनिक उत्पाद।

आजमगढ़ जिले में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में आजमगढ़ के निजामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पॉटरी और मुबारकपुर की साड़ियों के स्टॉल लगाए गए। इसके साथ ही सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, महिला कल्याण विभाग, आईसीडीएस, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग, समाज कल्याण, खादी ग्रामोद्योग विभाग, उद्यान विभाग, श्रम विभाग, एनआरएलएम द्वारा के स्टॉल लगाए गए। प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज और सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने किया।

आजमगढ़ के मुबारकपुर की बनी साड़ियों के स्टॉल को देखते जिले के डीएम और आला अधिकारी।
आजमगढ़ के मुबारकपुर की बनी साड़ियों के स्टॉल को देखते जिले के डीएम और आला अधिकारी।

प्रदर्शनी में जनता करे सहभागिता
जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में जिले की जनता को बढ़कर सहभागिता करनी चाहिए। अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि आज शासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, धान, गेहूं क्रय, छात्रवृत्ति, पेंशन योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में धनराशि प्रेषित की जा रही है। सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तभी पहुंच सकता है, जब सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत श्रमिकों को मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार भी मिलेगा। अमृत सरोवर से पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में मदद मिलेगा।

आजमगढ़ जिले में सराहनीय कार्य करने वाले और लाभार्थियों को पुरस्कृत करते डीएम विशाल भारद्वाज।
आजमगढ़ जिले में सराहनीय कार्य करने वाले और लाभार्थियों को पुरस्कृत करते डीएम विशाल भारद्वाज।

अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
जिले के डीएम विशाल भारद्धाज और सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों एवं अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र, साड़ी, लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आजमगढ़ के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में दो लाभार्थी, जिसमें सुगिया पत्नी संतोष आदि को स्वीकृति पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बीसी सखी कुमारी खुशबु यादव को साड़ी, कुमारी संजना प्रजापति को माइक्रो एटीएम डीवाइस व विद्युत सखी दीपिका राजभर को थर्मल प्रिण्टर, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मनीष शर्मा व कुसुम गौंड़ को प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्योग के अन्तर्गत टूलकिट में भूपेन्द्र नाथ यादव व विशाल यादव को दोना पत्तल मेकिंग मशीन देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा और एडीएम वित्त आजाद भगत सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़ जिले में मेधावियों को लैपटॉप देकर पुरस्कृत करते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज।
आजमगढ़ जिले में मेधावियों को लैपटॉप देकर पुरस्कृत करते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज।