आजमगढ़ में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान:जिले के गुलामीपुरा इलाके में किराए पर रहकर मेडिकल की तैयारी करती थी छात्रा, डुपट्‌टे से लटकता मिला शव

आजमगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान।

आजमगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुलामी का पुरा इलाके में किराए के घर में रहकर तैयारी करने वाली छात्रा ने अपनी जान दे दी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली मधुबाला निषाद (20 ) जिले में रहकर परीक्षा की तैयारी करती थी। मधुबाला ने खुद को कमरे में बंदकर छत पर लगे हुक में डुपट्‌टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गई। आस-पास के रहने वाले लोगों ने जब देखा कि कमरा बंद है तो खिड़की के सहारे कमरे में देखा तो सबके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी है।

मेडिकल की तैयारी कर रही थी छात्रा
इस बारे में छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा मेडिकल की तैयारी कर रही थी। यही कारण है कि घर से दूर शहर में रहकर तैयारी कर रही थी। घरवाले भी छात्रा के इस कदम से अचंभित हैं। वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ अन्य विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है, जिससे घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं...