आजमगढ़ जिला कारागार में बंदियों का मोबाइल चलाने का वीडियो सामने आया है। जेल में हत्या के मामले में निरुद्ध बंदी गवाहों को धमकी दे रहे हैं। जेल में बैठकर मोबाइल से धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने एक बंदी राजीव सिंह को मेरठ जेल ट्रांसफर किया है। वहीं दूसरे अभियुक्त राणा प्रताप सिंह पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राजीव सिंह खानपुर भगत पट्टी थाना बिलरियागंज का निवासी है। ये दोनों अभियुक्त जेल में फोन चला रहे थे और हत्या के मामले में दोनों अभियुक्त जेल में बंद हैं।
जेलर बोले- दर्ज कराएंगे मुकदमा
दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए जेलर विकास कटियार का कहना है कि अभियुक्त राणा प्रताप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जेल में मोबाइल को लेकर डीआईजी एके सिंह को एक दिन पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जेलर का कहना है कि आपसी प्रतिद्वंद्विता के चलते लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी।
26 जुलाई को DM-SP ने मारा था छापा
आजमगढ़ जिले में 26 जुलाई को DM विशाल भारद्वाज और SP अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 12 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और 97 पुड़िया गांजा भी बरामद हुआ था। इस मामले में जिला प्रशासन ने आठ अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर इस मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने जेलर रविन्द्र सरोज, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव और दो बंदी रक्षकों अजय वर्मा और आशुतोष सिंह को निलंबित कर दिया। इस मामले में बाद में जेल अधीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.