आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस ऊर्जा राज्यमंत्री का कहना है कि 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानियों का ध्यान रखा जाये। अधिकारियों को निर्देश दिया कि 12 से 19 सितम्बर 2022 तक चलने वाले समाधान सप्ताह शिविर में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ पहुंचाया जाये। इसके साथ ही राजस्व में वृद्धि करें तथा लाइन लास को कम से कम करना सुनिश्चित करें।
विंड एनर्जी की तरफ बढ़ रहा ऊर्जा विभाग
प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर का कहना है कि जिले में जहां पर भी केबलिंग का काम हुआ है वह बिना किसी तैयारी के किया गया है। कहीं न कहीं तकनीक में कमी रही है। इस बार टेक्नोलॉजी का परीक्षण कर अंडरग्राउण्ड केबलिंग का कार्य कराया जायेगा। राज्यमंत्री का कहना है कि पीएम और सीएम की प्राथमिकता पर उर्जा विभाग है। लगातार सुझाव मिल रहे हैं। हम लोग थर्मल ही नहीं सोलर एनर्जी की तरफ आगे बढ़ रहे और विंड एनर्जी की तरफ संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी के माध्यम से बिजली चोरी रोकने के साथ जर्जर तारों पर भी काम होगा। जो भी उपभोक्ताओं की समस्याएं आएंगी उनका समाधान किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.