आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार गिर कर घायल हो गया। अनियंत्रित पिकप सड़क किनारे जा रही दो सगी बहनों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अनियंत्रित पिकप इसके बाद भी नहीं रूकी और कुछ दूरी पर जाकर एक ठेले से टकराकर घर में घुस गई। ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
बेकाबू पिकप ने ली बहन की जान
जिले के अहिरौला निवासी रंजना देवी (60) और अतवारी (54) सगी बहनें हैं। अतरौलिया स्थित मनवरपुर गांव निवासी योगेंद्र पुत्र दुर्जन के घर मिलने गई थी जो रंजना का दामाद है। गुरुवार को अपने घर अहिरौला के लिए निकली थी कि जैसे ही शांति चौक पर पहुंची थी कि अम्बेडकर नगर की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप बाइक सवार रमेश मोदनवाल को टक्कर मारी उस से चंद कदम की दूरी पर ही दोनों बहनों को टक्कर मार दी जिससे अतवारी वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। पिकप की टक्कर से रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने अतवारी को मृत घोषित कर दिया जबकि रंजना की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार रमेश चंद्र का भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकप को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.