आजमगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल:अनियंत्रित पिकप ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार

आजमगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल ले जाते स्थानीय और पुलिस के लोग। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल ले जाते स्थानीय और पुलिस के लोग।

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार गिर कर घायल हो गया। अनियंत्रित पिकप सड़क किनारे जा रही दो सगी बहनों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अनियंत्रित पिकप इसके बाद भी नहीं रूकी और कुछ दूरी पर जाकर एक ठेले से टकराकर घर में घुस गई। ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

आजमगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
आजमगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।

बेकाबू पिकप ने ली बहन की जान
जिले के अहिरौला निवासी रंजना देवी (60) और अतवारी (54) सगी बहनें हैं। अतरौलिया स्थित मनवरपुर गांव निवासी योगेंद्र पुत्र दुर्जन के घर मिलने गई थी जो रंजना का दामाद है। गुरुवार को अपने घर अहिरौला के लिए निकली थी कि जैसे ही शांति चौक पर पहुंची थी कि अम्बेडकर नगर की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप बाइक सवार रमेश मोदनवाल को टक्कर मारी उस से चंद कदम की दूरी पर ही दोनों बहनों को टक्कर मार दी जिससे अतवारी वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। पिकप की टक्कर से रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने अतवारी को मृत घोषित कर दिया जबकि रंजना की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार रमेश चंद्र का भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकप को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है।

खबरें और भी हैं...