आजमगढ़ में शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर हत्या, लूट, शराब तस्करी और गौकशी में शामिल 23 शातिर अपराधियों की विभिन्न थानों में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अब तक जिले में 362 से ज्यादा अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। साथ ही जिले में संगठित अपराध करने वाले 38 गिरोहों को रजिस्टर्ड किया गया है।
इन अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
महराजगंज थाने के शिवशंकर सिंह, बब्बू सिंह उर्फ विजय सिंह हत्या का आरोप है। मेंहनाजपुर के शिवजी पर चोरी का आरोप है। वहीं, अखिलेश यादव थाना महाराजगंज हत्या, परवेज अहमद सरायमीर बलवा, अब्दुल मन्नान हत्या, नवीन राय जीयनपुर लूट, रामजीत यादव, बृजेश यादव जीयनपुर हत्या, रवि यादव पर लूट का आरोप है।
मोहम्मद अकील जीयनपुर गोवध, अरशद जीयनपुर चोरी, अरविन्द यादव रौनापार लूट, जुलकरनैन उर्फ बलिस्टर बिलरियागंज आबकारी मुकदमे का आरोपी है।
बिलरियागंज के दानिश पर हत्या, दीपक राजभर दीदारगंज हत्या, मोहम्मद मशरूफ सरायमीर गोवध, आमिर सरायमीर गोवध का आरोप है। रिंकू जकारिया कोतवाली हत्या, सर्वेश राय कंधरापुर हत्या, रामानंद यादव, जहानागंज हत्या, अजीत राय जहानागंज हत्या के प्रयास और लखंदर उर्फ रामप्रकाश जोकि जहानागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है पर हत्या के प्रयास का आरोप है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.