2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आजमगढ़ जिले में बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स आ गई है। जिले में सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए जिले की लालगंज सर्किल व सगड़ी में संवेदनशील स्थलों व ग्रामों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल कर रहे थे। बड़ी संख्या में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करने का मुख्य मकसद यह है कि जो भी अपराधी तत्व हैं वह गड़बड़ी न कर सकें और जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके।
ड्रोन से की गई निगरानी
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी कर रहा है। जिले के SP अनुराग आर्य का कहना है कि जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिन इलाकों में फोर्स मॉनिटरिंग नहीं कर सकती उन इलाकों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील स्थलों की लगातार मानिटरिंग की जाती रहेगी, जिससे विधानसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। राजनीतिक रूप से इस जिले की गिनती समृद्ध जनपदों में होती है। ऐसे में प्रदेश भर के लोगों की निगाहें इस जिले पर लगी रहती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.