आजमगढ़ जिले की पुलिस ने एक दिन पूर्व पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली के रहने वाले बालकिशुन जो कि राजमिस्त्री का काम करते थे की बेटे ने लाठी डंडे और ईंट से कूंचकर हत्या कर दी थी। पिता की हत्या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया था। इस मामले में मृतक की पत्नी इसरावती देवी ने बरदह थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की विवेचना बरदह थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह द्वारा की जा रही थी। पुलिस लगातार आरोपी बेटे की तलाश में लगी थी।
भागने के प्रयास में था आरोपी बेटी
मामले की विवेचना कर रहे बरदह थाने के प्रभारी को सूचना मिली की पिता का हत्यारोपी बेटा बब्लू कहीं भागने के प्रयास में है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बब्लू पुत्र रामकिशुन को आला कत्ल बरामदगी के लिए बताए गए स्थान पर जब लेकर पुलिस पहुंची तो पहले से ही लोडेड तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। आरोपी को उपचार के लिए बरदह थाने के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया, जहां से डाक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
काम करने के लिए ताना मारता था पिता
आरोपी बब्लू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिता कुछ काम करने के लिए हमेशा ताना मारा करते थे। ऐसी ऐसी बाते कहते थे कि बर्दाश्त नही होती थी। फिर मैने यह तय कर लिया कि यदि आज कुछ बोलेंगे तो इनका काम तमाम कर देंगे कि रात मेरे पिता खाना लेकर आये थे और मुझे कहने लगे कि कोई काम धंधा नही करते हो और शराब पीकर दिन भर घुमते रहते हो कि इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया। जिसके बाद बांस के डंडे से उनके सिर पर मारा तो गालियां देना शुरू कर दिए फिर कई डंडे मारे और जब जमीन पर गिर गए तो ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। इसी दौरान मेरी मां और बहन आ गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.