आजमगढ़ पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने वाले को किया अरेस्ट:शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप, पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

आजमगढ़9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले के बरदह थाने की पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले के बरदह थाने की पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार।

आजमगढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले के बरदह थाना में पीड़िता ने 19 अगस्त को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया है।

जिसे लगातार वायरल करने की धमकी देता था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम देता था। लोकलाज के कारण पीड़िता इस बात को कह नहीं पा रही थी। अंत में इस मामले में पुलिस से शिकायत करना ही बेहतर समझा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी और आज आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।

आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे बरदह थाने के इंस्पेक्टर शमशेर यादव ने मामले में आरोपी की तलाश में जुट गए। आरोपी राधेश्याम यादव पुत्र राजनाथ यादव को मेंहनगर स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी पर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रेप का आरोप है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रही है जहां से आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...