आजमगढ़ पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले को किया गिरफ्तार:परिजनों ने लगाया बहलाकर भगाने का आरोप, चार आरोपियों के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

आजमगढ़9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार।

आजमगढ़ पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने आठ सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था कि नाबालिग किशोरी को रिंकू पुत्र इन्द्रजीत सहित चार लोगों ने साजिश के तहत बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गए। इस संबंध में बरदह थाने में धारा 363/366/120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। मामले की विवेचना बरदह थाने के सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार राय द्वारा की जा रही है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।

सरकारी अस्पताल के पास पकड़ा गया आरोपी
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार राय ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सरायमोहन सरकारी अस्पताल के पास है। ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम रिंकू बनवासी पुत्र इन्द्रजीत बनवासी बताया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ इस मामले में और जिन लोगों की संलिप्तता होगी उसकी भी विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...