आजमगढ़ पुलिस ने दो हेरोईन तस्करों को किया गिरफ्तार:मां-बेटे कर रहे थे घूमकर तस्करी, 120 पुड़िया हेरोईन और नगद बरामद

आजमगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ पुलिस ने हेरोईन की तस्करी करने वाले मां बेटे को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ पुलिस ने हेरोईन की तस्करी करने वाले मां बेटे को किया गिरफ्तार।

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने अवैध रूप से हेरोइन की तस्करी और बिक्री करने वाले मां बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली की महिला और उसका बेटा घूम-फिरकर मादक पदार्थ की बिक्री कर रहे है। इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया। मां बेटे के कब्जे से पुलिस ने 120 पुड़िया हेरोईन और 5640 रूपये नकद बरामद किया है। आरोपी फूलमती पत्नी दयानन्द, संजय कुमार पुत्र दयानन्द जो कि मुहम्मदाबाद मऊ के रहने वाले हैं और वर्तमान में जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में रहते हैं। इन दोनों आरोपियों को मुबारकपुर थाने की पुलिस ने समौधी तिराहे से गिरफ्तार किया है।

काफी दिनों से मिल रही थी सूचना
इस बारे में सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से जिले में हेरोईन बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में जब पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की तो पता चला कि मां बेटे हेरोईन की पुड़िया बनाकर घूम-घूमकर बिक्री करते हैं। ऐसे में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाया। इसी जाल में इन दोनों आरोपियों को आज हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से इन्हें जेल रवाना किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...