आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़, दो पशु तस्कर गिरफ्तार:पुलिस से बचने के लिए नंबर प्लेट बदलकर चलते थे आरोपी, बिहार भेजे जाते थे पशु

आजमगढ़9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़  में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, बिहार भेजते थे पशु। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, बिहार भेजते थे पशु।

आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह पशु तस्कर बाइक का नंबर बदलकर चलते थे, जिससे किसी को इन पर शक न हो। इसके साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ तमंचा भी रखते हैं। मेंहनगर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अक्षैबर नगर पुलिया के पास बाइक सवार लोगों को रूकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सेराज अहमद पुत्र मोहम्मद कैश और नौशाल पुत्र वाहिद मेंहनगर के रूप में हुई।

पुलिस से बचने के लिए करते थे फर्जी नंबर का प्रयोग
इस बारे में मेंहनगर के इंस्पेक्टर बसंत लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि हम लोग पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट आरै गाड़ी का नंबर बदल लेते हैं। इसके साथ ही रात्रि में जानवरो की रेकी करके पिकप मंगाकर क्षेत्र से भैंस की चोरी तथा चोरी छिपे गोवंशी पशुओ को पिकअप पर लादकर बध हेतु बिहार ले जाते हैं। इसके साथ ही हम लोग चोरी किए गए जानवरों को गोरखपुर और अयोध्या के जुबेरगंज में लगने वाले मेले में ले जाकर बेंच देते हैं। आरोपियों के कब्जे से बाइक तमंचा बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...