"आपदा से ज्यादा सड़क हादसों में हो रही मौत":आजमगढ़ में ADM ने कहा-सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें

आजमगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूली बच्चों ने मानव-श्रृंखला बनाकर लोगों को किया जागरूक। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूली बच्चों ने मानव-श्रृंखला बनाकर लोगों को किया जागरूक।

आजमगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और स्कूलों के बड़ी संख्या में बच्चों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। कलेक्ट्रेट चौराहे से यह मानव श्रृंखला निकलकर शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों से होकर गुजरी। इस यात्रा का मुख्य मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है जिससे जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

आजमगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगों को संबोधित करते परिवहन विभाग के अधिकारी।
आजमगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगों को संबोधित करते परिवहन विभाग के अधिकारी।

ADM प्रशासन बोले डिजास्टर से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यह मानव-श्रृंखला बनाई गई है। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग हेलमेट का पालन करें। इसके साथ ही सीटबेल्ट का प्रयोग करें। दाएं और बाएं मुड़ते समय इंडीकेटर देकर ही घूमें। एडीएम प्रशासन का कहना है कि किसी भी आपदा से ज्यादा प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत होती है। ऐसे में इस तरह सावधानी बरत कर दुर्घटनाओं से बचें।

सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें इसके साथ ही शार्ट कट का प्रयोग न करें। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित एआरटीओ सत्येन्द्र यादव का कहना है कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद लोगों को जागरूक करना है जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इस मानव-श्रृंखला कार्यक्रम में जिले के बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चों ने शामिल होकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।