समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर से सपा विधायक अखिलेश यादव के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। दो दिन पूर्व मुबारकपुर से सपा विधायक अखिलेश यादव के भाई अमरेश यादव उर्फ बब्बन का निधन हो गया था। सपा नेता आज दोपहर लखनऊ से बलिया के लिए रवाना हुए। बलिया में पुराने समाजवादी पार्टी के नता रहे स्वर्गीय बद्री प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया और विधायक के भाई के निधन के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद सपा नेता बलिया जाने से पहले मुबारकपुर के ग्राम सुराई पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। इस दौरान लगभग 15 मिनट परिजनों से बात कर उनका दु:ख-दर्द जाना।
नेताजी की परंपरा का निर्वहन कर रहे शिवपाल जी
दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए सपा विधायक अखिलेश यादव का कहना है कि भाई के निधन की सूचना शिवपाल यादव को मिली जिसके बाद वह घर पर आए। अखिलेश यादव का कहना है कि नेताजी ने समाजवादियों में यह परंपरा डाली थी की समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के सुख-दु:ख में साथ है। ऐसे में नेताजी के न रहने पर शिवपाल यादव उस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। सपा नेता ने हम लोगों को दु:ख की इस घड़ी में साथ रहने का वायदा करते हुए ढांढ़स बंधाया। शिवपाल यादव परिजनों को सांत्वना देने के बाद बलिया के लिए रवाना हो गए। हालांकि अचानक शिवपाल यादव के जिले में पहुंचने के बारे में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी जानकारी काफी देर से ही हो पाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित बड़ी संख्या में सपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.