आजमगढ़ में प्रबंध-तंत्र ने किया कुलपति का घेराव:कुलपति बोले- प्रबंधतंत्र ने छात्रों को भड़काया; ADM प्रशासन ने संभाला मोर्चा

आजमगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में प्रबंधतंत्र ने की डीएवी कॉलेज में तालाबंदी, एडीएम प्रशासन ने प्रबंधतंत्र को दी हद में रहने की नसीहत, स्कूलां की जांच की बात आते ही बैकफुट पर आया प्रबंधतंत्र।

आजमगढ़ जिले में प्रबंध तंत्र ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि प्रबंधकों ने फीस को लेकर छात्रों को बरगलाया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्वविद्यालय का कार्य बाधित किया गया। रजिस्टार के कक्ष में ताला लगाकर दुर्भावपूर्ण व्यवहार किया गया जो दु:खद है।

इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने तालाबंदी की। कुलपति का कहना है कि यहां पर मीटिंग में प्राचार्य नहीं प्रबंधक आते हैं। कुलपति ने बताया कि प्रबंधकों की मांगे स्पष्ट हो चुकी है। पूर्वाचंल विश्वविद्यालय और यहां के विश्वविद्यालय का फीस स्ट्रक्चर बराबर है।

ऐसे में प्रबंधकों के पास कोई जवाब नहीं। कुलपति का कहना है कि यहां के प्रबंधकों ने ही छात्रों को भड़काया जो कि दु:खद है। प्रबंधकों और छात्रों के घेराव के कारण कुलपति एडीएम प्रशासन अनिल मिश्रा के आने के बाद ही आए।

आजमगढ़ जिले में प्रबंध तंत्र के इशारे पर डीएवी कॉलेज में की गई तालाबंदी को खुलवाते प्रशासन के अधिकारी।
आजमगढ़ जिले में प्रबंध तंत्र के इशारे पर डीएवी कॉलेज में की गई तालाबंदी को खुलवाते प्रशासन के अधिकारी।

बाइलाज बनने तक रहेगी पुरानी फीस
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर और एडीएम प्रशासन अनिल मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। एडीएम प्रशासन ने प्रबंध तंत्र को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी आपकी बातें हैं शांति से करिए। माहौल खराब करने की कोशिश करने पर कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम प्रशासन अनिल मिश्रा ने बताया कि जो विश्वविद्यालय की पुरानी फीस है उसे ही अभी रहने दिया जाएगा। प्रबंध तंत्र से बात कर ली गई है। जब तक विश्वविद्यालय का बाइलॉज नहीं बन जाता है तब तक पुरानी फीस चलती रहेगी।