आजमगढ़...प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक:पात्रों को ही मिले कन्या सुमंगला योजना का लाभ, प्राइमरी में अधिक से अधिक बच्चों का हो नामांकन

आजमगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में अधिकारियों के साथ बैठक करते जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में अधिकारियों के साथ बैठक करते जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर।

आजमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर सहित जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला कल्याण योजना के पात्रों की जांच एक कमेटी बनाकर कराया जाए। इसके साथ ही पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ पात्र लाभार्थियों के चयन में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी रखें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गलत पात्रों के चयन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

पशुओं के लिए लगे टिन शेड
प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौ आश्रय स्थल पर भूसा, हरा चारा एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। पशुओं को धूप से बचाने के लिए आवश्यकतानुसार टीन शेड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। गौ आश्रय स्थलों की निगरानी के लिए जूम मीटिंग के माध्यम से पशु चिकित्सकों एवं उसकी देखरेख करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराई जाए।

अधिक से अधिक बच्चों का हो नामांकन
प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें। कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूलों की चहारदीवारी, पानी, फर्नीचर तथा टाइल्स आदि लगाया जाना सुनिश्चित करें। प्राथमिक व जूनियर स्कूलों को आदर्श विद्यालय बनाने का प्रयास किया जाए। यदि कोई बच्चा 2 दिन स्कूल नहीं आता है तो उसके घर नोटिस भेजें, बच्चों के अभिभावकों को जिम्मेदारी का अहसास कराएं।

भ्रष्टाचार व माफियाराज का खात्मा सरकार का उद्देश्य
प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रहें, जनता के बीच में जाएं तथा उनसे अच्छा व्यवहार करें। सरकार का उद्देश्य है कि भ्रष्टाचार एवं माफिया राज को खत्म कर जनता को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जाए। श्री राठौर ने कहा कि सड़कों के किनारे आगामी बारिश में लगाए जाने वाले पौधों के लिए जमीन का चिन्हीकरण कर लें।

खबरें और भी हैं...