आजमगढ़...शराब माफिया खान बंधुओं की संपत्ति हुई कुर्क:74 लाख, 48 हजार की संपत्ति हुई कुर्क, हुई थी 13 से अधिक मौत, 12 आरोपियों पर लगा है गैंगेस्टर

आजमगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब कांड में खान बंधुओं की 74 लाख से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क, आलीशान कोठी में चलता था जहरीली शराब का कारोबार। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब कांड में खान बंधुओं की 74 लाख से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क, आलीशान कोठी में चलता था जहरीली शराब का कारोबार।

आजमगढ़ जिले में फरवरी माह में जहरीली शराब से हुई 13 मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने माहुल व अहिरौला की चार संपत्तियों को धारा-14 (1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया है। माहुल के रूपईपुर गांव में शराब की फैक्ट्री से मोहम्मद फहीम को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार मोहम्मद फहीम और ठेके के मालिक रंगेश यादव की निशानदेही पर शराब बनाने के उपकरण, अवैध शराब, बार कोड, कफ सीरप भी बरामद किया गया था। इसी मकान में जहरीली शराब बोलट नंबर वन बनती थी, जिसे पीकर 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 60 से अधिक लोग बीमार हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में चार आरोपियों मोहम्मद फहीम, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद कलीम व मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहिरौला की अपराध से अर्जित संपत्ति जिसका वर्तमान में मार्केट मूल्य लगभग 75 लाख है को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है। आरोपी नईम व नदीम पर पांच मुकदमें तथा कलीम व फहीम पर चार मुकदमें पंजीकृत हैं।

आजमगढ़ जिले के माहुल स्थित रूपाईपुर में खान बंधुओं की आलीशान कोठी जिसे प्रशासन ने आज किया कुर्क।
आजमगढ़ जिले के माहुल स्थित रूपाईपुर में खान बंधुओं की आलीशान कोठी जिसे प्रशासन ने आज किया कुर्क।

काली कमाई से खड़ा किया था आलीशन बंगला
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर माहुल के रूपईपुर स्थित अवैध शराब का कारोबार करने वाले नदीम के घर जब पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस हैरान रह गई। काली कमाई से करोड़ों की लागत से तीन आलीशान कोठियां कम समय में बनाई गई, हालांकि पुलिस की छापेमारी से पहले ही यहां पर रहने वाले परिवार के सदस्य फरार हो चुके थे। मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इन आलीशान कोठियों में ही अवैध शराब का निर्माण होता था और यहीं से जहरीली शराब और नकली दवाओं की सप्लाई भी की जाती थी। पुलिस को वहां खेत के नीचे नकली शराब बनाने का सामान मिला है। यहां से बनी शराब पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के ठेके से बिकती थी, जिसे पीकर लोगों की मौत हुई है।

21 फरवरी को हुई थी घटना
जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में 21 फरवरी को जहरीली शराब बोलट नंबर 1 पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत की मौत हुई थी। जिले के माहुल क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि 60 से अधिक लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी नदीम को भी गिरफ्तार किया है।

उप आबकारी आयुक्त सहित पांच पर हुई कार्रवाई
जिले मं शराब से हुई मौतों के मामले में अभी तक पुलिस और आबकारी विभाग के चार कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। आबकारी विभाग के तीन कर्मचारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। निलंबित होने वाले कर्मचारियों में निरीक्षक नीरज सिंह, आरक्षी सुमन कुमार पांडेय व राजेन्द्र प्रताप सिंह प्रमुख हैं। वहीं इस मामले में अहिरौला थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह को भी निलंबित किया जा चुका है। माहुल में जहरीली शराब से हुई 13 मौतों के बाद उप आबकारी आयुक्त लाल बहादुर मिश्रा को हटा कर प्रयागराज से संबंद्ध किया गया है।

खबरें और भी हैं...