आजमगढ़ के एक शिक्षक को मुंबई में बैठे ठगों ने अपने जाल में फंसाकर 15 लाख, 72 हजार, 300 रुपए की ठगी कर ली। ठगे जाने का अहसास होने पर शिक्षक ने इसकी शिकायत कंधरापुर थाने में दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर फरियादी शिक्षक जिले के आला अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शिक्षक हरिश्चन्द्र जिले के एक स्कूल में पढ़ाता है।
HDFC बैंक से कराया था बीमा
दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए शिक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद ने बताया कि 19 जून, 2015 में HDFC बैंक से बीमा कराया था। इसकी किश्त 50 हजार रुपए वार्षिक थी। पांच किश्त जमा करना था, पर एक ही किश्त जमा की थी, जिससे यह लैप्स हो गई। चार साल बाद 2019 में सुमन सक्सेना ने अपने को HDFC बैंक का हेड बताकर कॉल करने वाले ने फोन कर पालिसी नंबर बताया और पैसे भेजने का लालच दिया।
कुछ दिन बाद अजय शर्मा ने भी फोन पर बात कर पैसा भेजने का हवाला दिया। जालसाजों के जाल में फंसे शिक्षक ने जब जब जितना पैसा बताया गया, शिक्षक ट्रांसफर करता गया। इस तरह से करीब 3 साल में जालसाजों के खाते में 15 लाख से अधिक का ट्रांसफर करने के बाद भी जब पैसा नहीं मिला, तो ठगे जाने का अहसास हुआ। जालसाजों ने शिक्षक को कूपन, एफडी, बीमा के साथ कई स्कीमों में होने वाले फायदे को गिनाया।
नंबर और नाम बदलकर करते थे कॉल
पीड़ित हरिश्चन्द्र का कहना है कि आरोपी नाम और मोबाइल नंबर बदलकर कॉल करते थे। पत्रावली ट्रांसफर करने व बीमे का पैसा खाते में भेजने के नाम पर लगातार 13 नंबरों से बदल-बदल कर कॉल कर ठगते गए। पीड़ित ने बताया कि कुल 23 ट्रांजेक्शन में 15 लाख, 72 हजार 300 रुपए की ठगी हुई है।
इस मामले में कंधरापुर थाने के सब इंस्पेक्टर राजबहादुर यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.