गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक चुनाव को लेकर दी ट्रेनिंग:आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में देर रात तक चला प्रशिक्षण, निर्धारित वाहन से जाएंगी पोलिंग पार्टियां

आजमगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में गोरखपुर फैजाबाद स्नातक चुनाव को लेकर तैयारी बैठक करते जिले के निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में गोरखपुर फैजाबाद स्नातक चुनाव को लेकर तैयारी बैठक करते जिले के निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज।

आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने 30 जनवरी को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक चुनाव को लेकर बैठक की। इस बैठक को संपन्न कराने वाले कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। बताया गया कि बैलेट बाक्स से अभी तक निर्वाचन नहीं कराया है, पोलिंग टीम के वे सदस्य बैलेट बॉक्स को खोलना और बंद करना अच्छी तरह से समझ लें। सभी लोग निर्वाचन ड्यूटी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के ड्यूरेशन पर रहते हैं।

बताया गया कि भारत निर्वाचन के निर्देश आपके क्रियाकलाप पर लागू होंगे। बूथ की संवेदनशीलता उतनी ही होती है, जितनी कि अन्य निर्वाचन के दौरान होती है। स्नातक निर्वाचन से स्पष्ट है कि स्नातक एवं पढ़े-लिखे लोग ही वोटर होते हैं। इसलिए इसमें अनुभवी लोगों को ही चुनाव ड्यूटी में लगाया जाता है। सेक्टर मजिस्ट्रेट आवश्यक रूप से चेक कर पोलिंग पार्टी को रवाना करेंगे।

आजमगढ़ जिले में स्नातक चुनाव को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग।
आजमगढ़ जिले में स्नातक चुनाव को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग।

निर्धारित वाहन से जाएंगी पोलिंग पार्टियां
डीएम ने निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टी निर्धारित वाहन से ही जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रदान किए गए वाहन से ही बैलट बॉक्स जाएंगे। वाहन की खराबी होने पर तत्काल दूसरे वाहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके किसी भी दशा में अन्य वाहनों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। प्रत्येक दशा में बैलेट बॉक्स पोलिंग स्टेशन पर ही पहुंचना चाहिए। बैलट बॉक्स प्रिसाइडिंग ऑफिसर स्वयं पूरी टीम एवं सुरक्षाकर्मियों के साथ लेकर आएंगे। पोलिंग समाप्त होने के बाद निर्धारित वाहन और निर्धारित सुरक्षा में ही लाए जाएंगे। बैलेट बॉक्स जमा होने के बाद एक विशेष वाहन से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गोरखपुर ले जाना होगा।