आजमगढ़ में रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार:हरियाणा नंबर की बाइक से घर गए थे आरोपी, नौ जनवरी को दर्ज कराई थी शिकायत

आजमगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले में रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित देवीचरण पटेल ने पुलिस से शिकायत की थी की हरियाणा नंबर की बाइक से आए दो व्यक्तियों ने रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। इस शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की इस विवेचना में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अतुल सिंह और अरूण सिंह का नाम सामने आया। दोनों आरोपियों का नाम आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस क्रम में दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को घर से किया गया गिरफ्तार
इस मामले में जिले की कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से हिरासत में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस घटना के बारे में आरोपियों से पूछतॉछ की जा रही है कि आरोपियों ने पीड़िता से रंगदारी क्यों मांगी और इस घटना के पीछे कोई और तो नही है। कोतवाली के इंस्पेक्टर शशीचन्द्र चौधरी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...