आजमगढ़ में संगठित अपराध करने वाली दो गैंग रजिस्टर्ड:जिले में संगठित गिरोहों की संख्या 40, चार फरार गैंगेस्टर पर 25-25 हजार का इनाम

आजमगढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाले दो गिरोहों को किया रजिस्टर्ड, गैंगेस्टर में वांटेड चल रहे चार आरोपियों पर घोषित किया 25-25 हजार का इनाम। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाले दो गिरोहों को किया रजिस्टर्ड, गैंगेस्टर में वांटेड चल रहे चार आरोपियों पर घोषित किया 25-25 हजार का इनाम।

आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में संगठित अपराध करने वाले दो गिरोहों को रजिस्टर्ड किया है। इससे पूर्व जिले में संगठित अपराध करने वाले 38 गिरोहों को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। जिल में गोवध की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह कलीम गैंग जो कि गैंग बनाकर आर्थिक लाभ के लिए गोवध जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। इस गैंग के सदस्य एकलाख को भी रजिस्टर्ड किया है। यह गैंग अब कलीम गैंग के नाम से जाना जाएगा और इस गैंग का कोड नंबर D-120 होगा। इसके साथ ही जिले में संगठित गिरोह बनाकर गोवध करने वाले बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रफीक गैंग को भी रजिस्टर्ड किया है। इस गैंग में अब्दुल रहमान और कहरू राम हैं। यह गैंग रफीक गैंग के नाम से जाना जाएगा और इसका कोड नंबर D-121 होगा। जिले में इससे पूर्व संगठित अपराध करने वाले 38 गैंग रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में संगठित गिरोहों की संख्या अब बढ़कर 40 हो गई है।

गैंगेस्टर में वांटेड चार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम
आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने गैंगेस्टर में फरार चल रहे चार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों में थाना कोतवाली का गैंगेस्टर पीयूष पांडेय उर्फ पुष्कर नाथ पांडेय गिरोह के सदस्य राजू पांडेय, अजय कुमार पांडेय और कामेश पांडेय उर्फ गुड्‌डू पांडेय प्रमुख हैं। इन अभियुक्तों के ऊपर जिले में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गैंग के लीडर व सदस्य जमीन की कागजात में हेराफेरी कर जालसाजी एवं धोखाधड़ी करके आम जनमानस के साथ ठगी करते है। अपने मकसद को पाने के लिए यह गैंग अवैध असलहों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते है। इस गिरोह का जनमानस में भय और आतंक व्याप्त है।