आजमगढ़ जिले में विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के अंतर्गत मतदान शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली थी। इस स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17 जिले में हो रहे मतदान के क्रम में जनपद आजमगढ़ में कुल 33,140 मतदाता हैं। स्नातक चुनाव में 24 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं।
सुरक्षा के गए व्यापक इंतजाम
जिले में हो रहे स्नातक चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले में 27 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 22 ब्लॉक, तीन विद्यालय, एक नगर पालिका परिषद मुबारकपुर व एक नगर पंचायत निजामाबाद में मतदान के लिए कुल 38 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले में 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 जोनल मजिस्ट्रेट चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी है। प्रत्येक मतदेय पर पर्याप्त फोर्स लगाई गई है। जहां पुलिस फोर्स में 22 प्रभारी निरीक्षक, 99 उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 416 सिपाही, 76 महिला आरक्षी, 76 होमगार्ड, 76 चौकीदार व पीएससी को लगाया गया है।
वोटर बोली शिक्षा की बेहतरी पर रहे मतदान
स्नातक निर्वाचन को वोट देने आई वोटर का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाय। बच्चों के लिए सिलेबस है, सेमेस्टर वाइज परीक्षा, शिक्षण पद्धातियां हैं। टेक्नोलॉजी की बात की जाती है तो कुछ ही विद्यालयों में ही टेक्नोलॉजी पाई जारी है। आज हम ऑनलाइन शिक्षा की बात की जाती है, पर ग्रामीण एरिया में नेटवर्क की समस्या आ रही है। मोबाइल मिल जाए फिर भी दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही शिक्षकों को पेंशन भी दिया जाय।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.