आजमगढ़ में गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक:27 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के इंतजाम; यहां 24 प्रत्याशी मैदान में

आजमगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ के डीएवी कॉलेज में स्नातक चुनाव में मतदान कर बाहर निकले भाजपा कार्यसमिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्‌डू अपने समर्थकों के साथ कुछ इस अंदाज में आए नजर। - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ के डीएवी कॉलेज में स्नातक चुनाव में मतदान कर बाहर निकले भाजपा कार्यसमिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्‌डू अपने समर्थकों के साथ कुछ इस अंदाज में आए नजर।

आजमगढ़ जिले में विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के अंतर्गत मतदान शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली थी। इस स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17 जिले में हो रहे मतदान के क्रम में जनपद आजमगढ़ में कुल 33,140 मतदाता हैं। स्नातक चुनाव में 24 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं।

आजमगढ़ के शिब्ली कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को जांचने पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी।
आजमगढ़ के शिब्ली कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को जांचने पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी।

सुरक्षा के गए व्यापक इंतजाम
जिले में हो रहे स्नातक चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले में 27 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 22 ब्लॉक, तीन विद्यालय, एक नगर पालिका परिषद मुबारकपुर व एक नगर पंचायत निजामाबाद में मतदान के लिए कुल 38 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले में 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 जोनल मजिस्ट्रेट चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी है। प्रत्येक मतदेय पर पर्याप्त फोर्स लगाई गई है। जहां पुलिस फोर्स में 22 प्रभारी निरीक्षक, 99 उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 416 सिपाही, 76 महिला आरक्षी, 76 होमगार्ड, 76 चौकीदार व पीएससी को लगाया गया है।

आजमगढ़ के शिब्ली मतदान केन्द्र पर मतदान करने आई वोटर बोली शिक्षा की बेहतरी के लिए किया मतदान।
आजमगढ़ के शिब्ली मतदान केन्द्र पर मतदान करने आई वोटर बोली शिक्षा की बेहतरी के लिए किया मतदान।

वोटर बोली शिक्षा की बेहतरी पर रहे मतदान
स्नातक निर्वाचन को वोट देने आई वोटर का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाय। बच्चों के लिए सिलेबस है, सेमेस्टर वाइज परीक्षा, शिक्षण पद्धातियां हैं। टेक्नोलॉजी की बात की जाती है तो कुछ ही विद्यालयों में ही टेक्नोलॉजी पाई जारी है। आज हम ऑनलाइन शिक्षा की बात की जाती है, पर ग्रामीण एरिया में नेटवर्क की समस्या आ रही है। मोबाइल मिल जाए फिर भी दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही शिक्षकों को पेंशन भी दिया जाय।

खबरें और भी हैं...