आजमगढ़ में लगातार 6 दिनों से बारिश हो रही है। इससे तमसा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में नदीं में बड़ी संख्या में युवक पुल से कूचने का स्टंट कर रहे हैं। युवकों द्वारा पुल से नदी में कूदने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवकों द्वारा स्टंट किया जा रहा है। जिले में बड़ी संख्या में लोगों को पूर्व में मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी यह युवक सबक नहीं ले रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
SP बोले बरती जा रही है सतर्कता
तमसा नदी में स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इस बारे में जिले की पुलिस को अवेयर किया गया है।
पुलिस कर्मियों को बताया गया है कि जहां पर भी गश्त कर रहे हैं वहां पर सावधानी बरतें। पुलिस कर्मी नदी के ऊपर नजर रखे हुए हैं। आस-पास के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही किसी तरह की समस्या होने पर डायल 112 पर सूचित करें। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले की जनता से अपील करते हुए सभी से नदी में स्टंट न करने की अपील भी की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.