आजमगढ़ के अग्रसेन कॉलेज में सेमिनार:छात्राओं को दिया गया कंप्यूटर का प्रशिक्षण, डिप्लोमा करने का मिलेगा मौका

आजमगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
महिला महाविद्यालय में छात्राओं को दी गई कंप्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी। - Dainik Bhaskar
महिला महाविद्यालय में छात्राओं को दी गई कंप्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी।

आजमगढ़ के अग्रसेन महिला महाविद्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज की प्रिसिंपल जूही शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के बारे में जागरूक किया जा सकेगा( जिससे आने वाले दिनों में यह छात्राएं डीपीटी, टैली में डिप्लोमा हासिल कर आगे बढ़ सकें।

प्राचार्य का कहना है कि हम तकनीकी युग में प्रवेश कर चुके हैं और आधुनिक तकनीकी युग में भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर शिक्षा को रोजगारोन्मुख बनाने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीटों की कुल संख्या 40 है। छात्राएं कंप्यूटर संबंधी एक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके इस प्रशिक्षण शिविर से लाभान्वित हो सकेंगी।

उत्तीर्ण छात्राओं को एक वर्षीय ओ लेवल डिप्लोमा, टैली में डिप्लोमा, डीटीपी में डिप्लोमा करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की संयोजक स्मिता मिश्रा ने छात्राओं को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों में कंप्यूटर संबंधी तकनीकी ज्ञान एवं कौशल को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

आजमगढ़ जिले के अग्रसेन कॉलेज में छात्राओं को दी गई मानसिक और शारीरिक शिक्षा।
आजमगढ़ जिले के अग्रसेन कॉलेज में छात्राओं को दी गई मानसिक और शारीरिक शिक्षा।

छात्राओं के मानसिक और शारीरिक विकाश पर चर्चा

अग्रसेन महिला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने तंबाकू से होने वाले नुकसान को रेखांकित करते हुए शारीरिक, मानसिक व आर्थिक समस्याओं, पारिवारिक कलह एवं नशीले पदार्थों के सेवन से समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जूही शुक्ला ने छात्राओं को सामाजिक जागरुकता संबंधी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अनुभा श्रीवास्तव, मनोविज्ञान, रागिनी, सुषमा, डा.दीपिका दुबे सहित बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं और छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

खबरें और भी हैं...