आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री संजय निषाद के औचक निरीक्षण में जिले के नगर क्षेत्र का विद्यालय बंद पाया गया। नगर क्षेत्र के मडया स्थित कंपोजिट विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री संजय निषाद विद्यालय पहुंचे तो ताला देख कर चौंक गए। प्रभारी मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं को निलंबित करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।
इसके साथ ही यहां की जिम्मेदारी देखने वाले खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। प्रभारी मंत्री के इस निर्देश से शिक्षकों में हडकंप मचा हुआ है। प्रभारी मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले की शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रभारी मंत्री के इस निरीक्षण के अवसर पर कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारी उपस्थित रहे।
BSA ने की पुष्टि
प्रभारी मंत्री के निर्देश पर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह ने दो शिक्षिकाओं को निलंबित किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि एक दिन पूर्व भी प्रभारी मंत्री ने रायजद्देपुर का निरीक्षण किया था। रायजद्देपुर के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल को लेकर सवाल किया था। यहां पर सात में से तीन शिक्षक छुट्टी पर थे।
इसी क्रम में आज मडया के कंपोजिट विद्यालय का 12 बजे निरीक्षण किया जो बंद पाया गया। इस मामले में अनुशासनहीनता व लापरवाही के कारण इस स्कूल में तैनात शिक्षिका ममता राय व शिक्षिका शकीला खातून को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी सविता राव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी परीक्षा में लगी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.