आजमगढ़ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छह गिरफ्तार:बसपा के पूर्व विधायक गुड्‌डू जमाली की सफाई- हमारे लोग ऐसा नहीं कर सकते

आजमगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में बसपा के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में शुक्रवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर की गई है। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद जहानागंज थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पूर्व बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्‌डू जमाली पर कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप है। हालांकि गुड्‌डू जमाली कार्यक्रम में बाद में पहुंचे थे।

एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि जिले में धारा 144 लागू हैं। ऐसे में इस बात की भी जांच की जा रही है कि कार्यक्रम को लेकर इन लोगों के पास परमिशन थी या नहीं। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ यदि और लोगों की संलिप्तता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ में विवादित नारेबाजी के मामले में बसपा के पूर्व विधायक गुड्‌डू जमाली ने सफाई देते हुए कहा कि बसपा के कार्यकर्ता अनुशासित है।
आजमगढ़ में विवादित नारेबाजी के मामले में बसपा के पूर्व विधायक गुड्‌डू जमाली ने सफाई देते हुए कहा कि बसपा के कार्यकर्ता अनुशासित है।

जमाली ने नारेबाजी को साजिश करार दिया
आजमगढ़ जिले में गुरुवार को जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इस मामले में बसपा के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्‌डू जमाली ने सफाई देते हुए कहा कि उस नारेबाजी के समय हम नहीं थे। हम बाद में वहां पर पहुंचे थे। बसपा नेता का कहना है कि बसपा के वर्कर बहुत अनुशासित होते हैं। कई बार कुछ शरारती तत्व इस तरह की घटनाएं कर देते हैं। यह सब टार्गेटेड रहता है और एडिट भी किया जाता है। कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए पूर्व विधायक ने इसे साजिश करार दिया। हालांकि बाद में इस मामले की निंदा भी की।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
जिले की पुलिस ने आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले जिन छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनमें प्रमुख रूप से पप्पू खान उर्फ मोफीद आलम, मोहम्मद अफजल पुत्र इख्तखार, खुर्शीद अहमद पुत्र सिब्ली पहलवान, मकसूद आलम पुत्र हाजी मुहम्मद, अब्दुल वासिद पुत्र मोहम्मद नईम और जुबेर अहमद पुत्र मुमताज अहमद को गिरफ्तार किया गया है।

खबरें और भी हैं...