तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बोलेरो में टक्कर:निजामाबाद में बारात जाते समय हुई दुर्घटना, किशोरी की हुई दर्दनाक मौत

निजामाबाद11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरिहा में सरफराज उर्फ तुफैल एक शादी में जा रहे थे उसी दौरान दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में सरफराज की 15 वर्षीय बेटी नासिया बानो की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सरफराज अपने परिवार के साथ बोलेरो में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच देवगांव थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो पर सवार सरफराज और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया जहां गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां सरफराज और उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।

बेटी की हुई मौत

जहां इस सड़क दुर्घटना में सरफराज और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं सरफराज की 15 वर्षीय बेटी नाशिया बानो की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।