आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के पारा गांव के मौर्य दंपती की हुई हत्या की मामले की जानकारी लेने और परिवार को सांत्वना देने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने पीड़ित के घर जाकर हाल चाल लिया। सोमवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मौर्य दंपती के पुत्र शिवांश, पुत्री प्रिया और खुशी से घटना के संबंध में जानकारी ली।
पारा गांव में लगभग 25 मिनट डिप्टी सीएम मौर्य दंपती के परिवार के बीच रहे। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। अहरौला थानाध्यक्ष के ऊपर कार्रवाई के बारे में पूछा गया, तो मौके पर मौजूद एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि थानाध्यक्ष पर कार्रवाई कर दी गई है।
मौर्य दम्पती के पुत्र ने सौंपा ज्ञापन
मौर्य दंपत्ति के पुत्र शिवांश, प्रिया और खुशी के द्वारा डिप्टी सीएम केशव मौर्या को एक पत्रक सौंपा गया। जिसमें शासन के द्वारा 25 लाख रुपए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से देने की स्वीकृति प्रदान की गई है, लेकिन मांग पत्र में मौर्य दंपती के पुत्रों ने एक करोड़ रुपए मुआवजा, मौर्य दंपती के पुत्रों में एक नौकरी, सुरक्षा, जिस जमीन के लिए दंपती की हत्या हुई है, उस पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की।
हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
तत्कालीन थानाध्यक्ष गजानन चौबे द्वारा की गई कार्रवाई में लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग का पत्रक डिप्टी सीएम को दिया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी इंद्रपाल मौर्या बीते मंगलवार को पत्नी शकुंतला के साथ बाइक से शाहगंज दवा लेने गए थे। वहां से वो नहीं लौटे। तीन दिने बाद दोनों का शव अंबारी बाजार स्थित जनता इंटर कॉलेज के सामने सड़क किनारे फेंका मिला था। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने अहरौला थाने पर प्रदर्शन किया था।
डिप्टी सीएम से पहले पहुंची बसपा सांसद संगीता आजाद
डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले लालगंज की बहुजन समाज पार्टी से सांसद संगीता आजाद भी मौर्या दंपत्ति के घर पहुंची थी। लगभग 1 घंटे से ज्यादा वह परिवार के बीच रही। इस बीच परिवार के लोगों से उन्होंने घटना की जानकारी ली। वहीं संगीता आजाद ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार जाति और मजहब के नाम पर काम कर रही है ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.