बदायूं में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था और परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन से गिरने के कारण मौत की पुष्टि हुई है।
हादसा बरेली-कासगंज रेल मार्ग पर उझानी कोतवाली क्षेत्र में धमेई गांव के पास हुआ। थाना सिविल लाइन्स इलाके के नौशेरा गांव का नेम कुंवर (35) मानसिक तौर पर विक्षिप्त था। वह परिजनों को बिना कुछ भी बताए कभी भी घर से निकल जाता था और कभी भी लौट आता था। 3 दिसंबर को भी वह घर से दोपहर को निकल गया था। उसके बाद से लापता था। परिजनों ने हर संभव जगह तलाश किया था, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था।
ट्रैक के पास मिली लाश
रविवार को परिजनों को सूचना मिली कि धमेई गांव के पास रेलवे ट्रैक के समीप नेम कुंवर की लाश पड़ी हुई है। ऐसे में परिजन वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर घर को रवाना हो गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.