बदायूं में सोमवार आधी रात से शुरू हुई बारिश दूसरे दिन मंगलवार को भी पूरे दिन रुक रुककर होती रही। इससे बदायूं में जलभराव की समस्या आ गई है। मंडी समिति रोड की हालात बदतर हो गई है। आलम यह है दो दिनों में दर्जनों वाहन चालक गिरकर जख्मी हो गए हैं।
मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक, सोमवार रात से शुरू हुई बारिश से किसानों की सरसों की फसल बर्बाद होने लगी है। वहीं, कोहरे और पाले की मार झेल रहे आलू को भी काफी क्षति हुई है। देहात में किसान तो शहरी इलाके में रहने वाला आम से लेकर खास तबके का हर शख्स इस बारिश से परेशान हैं।
शहर मंडी समिति की की के पास जलभराव
शहर के मंडी समिति रोड पर दो से ढाई फीट जलभराव हो गया है। चूंकि यह इलाका मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर मौजूद है। ऐसे में यहां दर्जनों वाहन बंद तो कई दुर्घटनाग्रस्त भी हुए। गनीमत रही कि किसी राहगीर को गंभीर चोट नहीं आई।
युवा मंच संगठन ने दी चेतावनी
युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुवदेव गुप्ता ने कहा कि बिना जनहानि के प्रशासन नहीं चेतेगा। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विरोध में आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अफसरों की होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.