बदायूं में लिंगेश्वर महादेव मंदिर में श्री हनुमान जी की स्थापना की 12वीं वर्षगांठ सोमवार को श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। इस दौरान मंदिर में हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण हुआ। वहीं यहां आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ कमाया। शहर के मढ़ई चौक पर स्थित मंदिर में सोमवार ब्रह्ममुहूर्त से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए। सबसे पहले श्री हनुमान जी की मूर्ति का जलाभिषेक कर नए वस्त्र व आभूषण पहनाए गए। जबकि इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया। इससे पहले पुजारी धनीराम मिश्रा ने श्री हनुमान जी का दूध, दही, बूरा, शहद व गंगाजल से स्नान कराया। इसके बाद महाआरती हुई और पूरा परिसर जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा। घंटे-घड़ियालों के साथ महाआरती के बाद प्रसाद बांटा गया।
कपिल रस्तोगी ने कराई थी स्थापना
मूर्ति की स्थापना साल 2011 में सर्राफा कारोबारी कपिल रस्तोगी ने कराई थी। जबकि साल 1995 में रस्तोगी समाज द्वारा मंदिर की स्थापना कराई गई थी।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में गोविंद रस्तोगी, कशिश, गौरव, उज्जवल रस्तोगी, तुषार रस्तोगी, सौरभ , नितिन, ध्रुव रस्तोगी, मोहित, प्रमोद वर्मा, सर्वेश वर्मा, सर्वेश दिवाकर एवं राजकुमार सिंह सेंगर आदि का विशेष सहयोग रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.