बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से लूटी गई बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है। वारदात की वजह भी यही बताई जा रही है कि लूट के इरादे से ही इसे अंजाम दिया गया था। फिलहाल देर रात तक थाने में आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी चल रही थी। वहीं, जिम्मेदार कुछ भी खुलकर कहने को तैयार नहीं है।
परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा ओरछी में रहने वाले अशर्फीलाल का 21 वर्षीय बेटा मनवीर खेड़ादास गांव में क्लीनिक चलाता था। शुक्रवार शाम तकरीबन पांच बजे उसकी लाश खेतिहर इलाके में पड़ी मिली। शव के गले पर रस्सी का निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही परिवार वालों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक युवक के मोबाइल के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा गया है।
जेेब से बाइक-मोबाइल समेत 52 रुपये बरामद
पुलिस ने मनवीर की बाइक, मोबाइल व जेब में मिले तकरीबन 52 रुपये बरामद कर लिए हैं। थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा ए.सी गौतम ने बताया कि फिलहाल कई पहलुओं पर मामले की जांच चल रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.