बदायूं में अफीम तस्कर के 2 गैंग डीलिंग कर रहे थे। अफीम खरीदने वाले गैंग के सदस्य अफीम छीनकर फरार हो गए। दूसर गैंग ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। पुलिस ने अफीम समेत भाग रहे आरोपियों को पकड़ लिया। मुख्य तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव का मामला है। यहां कुछ तस्कर इकट्ठा हुए। परसिया गांव के शिवम, सुमित सहित जितेंद्र ने चंदपुरा गांव के साजिद से डील की थी। उसे एक किलो अफीम समेत बुला लिया। साजिद माल ले आया तो आरोपियों ने अफीम छीनकर भाग निकले। साजिद ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसके साथ 1 लाख 70 हजार रुपये की लूट हो गई है।
साजिद ने बताया कि लुटेरे दबतोरी रोड पर भागे हैं। नतीजतन घेराबंदी कराई गई और बाइकर्स पकड़े गए। इनके पास से अफीम बरामद हुई, तो पुलिस पूरा मामला समझ गई। पूछताछ में भी आरोपियों ने गुनाह कबूला। इस दौरान धर्मपुर गांव के मोरपाल के बेटे का नाम भी प्रकाश में आया है, क्योंकि वह तस्करी में लिप्त था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.