सहसवान में गोवंश की हत्या कर मांस ले गए तस्कर:ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, नौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जमीन में दबवा दिए

सहसवान9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गोवंशों का वध करने के बाद बीती रात तस्कर मांस ले गए। उनके अवशेष सुबह मिले तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके पर भीड़ भी जुट गई।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को प्रकरण की जानकारी दी । मामले की जनकारी मिलने के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने अवशेष जमीन में दबा दिए। बता दो पूरा मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के आलोक कोल्ड स्टोर के पास हाइवे का है ।यह बीती रात पशु तस्करों ने गोवंशीय पशुओं को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या कर दी ओर मांस को भरकर ले गए ।

सुबह जब ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत अवस्था में गोवंश की अवशेष पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही सीओ बिल्सी कोतवाल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश बिल्सी कोतवाल को दिये।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से खेत में पड़े अवशेषों को गड्ढे में दफन करा दिया। गोवंशीय पशुओं की हत्या से इलाके में आक्रोश व्याप्त है वही बिल्सी पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

हाइवे किनारे अवशेष मिलने से पुलिस पर सवालिया निशान

बदायूं बिजनौर हाईवे के किनारे गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं ग्रामीण पुलिस पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। बिल्सी थाना क्षेत्र में पशु चोर लगातार सक्रिय हैं बीते दिनों सतेती गांव से भैंस खोले गए थे। पुलिस पशु चोरी के मामले जरा भी गंभीरता नहीं दिखा रही है। उसी का नतीजा है तस्कर दुधारू पशुओं के अलावा घुमन्तु पशुओं को भी अपना निशाना बना रहे हैं।

खबरें और भी हैं...