बागपत में एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने मुख्य बाजारों चौराहों और स्कूल-कॉलेज के आस-पास कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। बिना वजह चौराहों पर खड़ा होने और बाजारों में घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने बाजारों और स्कूल कॉलेज आने वाली महिलाओं और छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्हें अधिकार भी बताए गए।
कईयों को हिरासत में लिया गया
बागपत जनपद के मुख्य बाजार में एंटी रोमियो टीम ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। परिवार के लोगों को कोतवाली बुलाया और चेतावनी देकर छोड़ा दिया।
संदिग्धों से की गई पूछताछ
खेकड़ा क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी ने बताया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। लगातार अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। कोतवाली की एंटी रोमियो टीम बाजारों में चौराहों पर और स्कूल कॉलेज एक्स के आस-पास चेकिंग चला रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। स्कूल कॉलेज और बाजारों में आने वाली महिला और छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है। एंटी रोमियो टीम की चेकिंग अभियान के चलते क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.