बागपत में पठान मूवी रिलीज को लेकर पुलिस का अलर्ट पर है। सिनेमा हॉल के बाहर फोर्स तैनात कर सीओ ने चलाया चेकिंग अभियान चलाया। विरोध की आशंका के चलते पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बड़ौत के इम्यूजिका हॉल के बाहर पुलिस बल तैनात है। पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है।
पठान मूवी रिलीज को लेकर बागपत पुलिस अलर्ट पर है। बड़ौत के आई इम्यूजिका सिनेमा के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर सीओ इंस्पेक्टर ने हॉल में चेकिंग अभियान चलाया। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि किसी तरह की अप्रिय घटना और विरोध ना हो इसके लिए पुलिस सावधानी बरते हुए हैं।
हॉल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
पठान मूवी के रिलीज को देखते हुए हॉल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं हॉल मैनेजर ने बताया कि पठान मूवी की एडवांस बुकिंग हो रही है। अगले दो दिनों तक बागपत में मूवी का टिकट नहीं मिलेगा।मैनेजर का कहना है कि लंबे समय बाद कोई पिक्चर हाउसफुल चल रही है।
पठान मूवी को लेकर लोगों में काफी उत्साह
पठान मूवी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। सिनेमा हॉल के बाहर लंबी लाइन लगी है। सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार है, वही अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.