बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हादसा:दो ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर की मौत, परिचालक गंभीर रूप से घायल

बागपत13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित किशनपुर बराल मे माजरा कट के नजदीक दो ट्रको की भिड़ंत होने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल परिचालक को बड़ौत सीएचसी मे भर्ती कराया है। साथ ही ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी
एहसान निवासी मुजफ्फरनगर बादशाहीबाग सहारनपुर से अपने ट्रक मे रोडी भरकर बड़ौत कृष्णा प्लांट में आ रहा था। जब वह किशनपुर बराल स्थित माजरा कट के पास पहुंचा तो उसे नींद की झपकी आ गई और उसने माजरा कट पर पहले से ही खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक चालक एहसान की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में उसका परिचालक नासिर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल परिचालक को बडौत सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने दोनों ट्रको को कब्जे में ले लिया है।अभी तक इस घटना की थाने में कोई तहरीर नही आई है लेकिन पुलिस घटना की जांच कर रही है। रमाला थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया 2 ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत हुई शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...