बागपत में सरदार भगत सिंह की 115वीं जयंती से एक दिन पहले जिला जाट सभा ने प्रभात फेरी निकाली। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। देशभक्ति गीतों पर सभी झूमते नजर आए।
सरदार भगत सिंह की कल 115वीं जयंती है। इसके उपलक्ष्य में आज बागपत में जिला जाट सभा की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए।
लोगों ने भगत सिंह के पद चिह्नों पर चलने का प्रण लिया
सभी ने सरदार भगत सिंह को याद किया और उनके पद चिह्नों पर चलने का प्रण लिया। वहीं, सरदार भगत सिंह के वेशभूषा में युवक आकर्षण का केंद्र रहा। प्रभात फेरी देखने के लिए सड़क पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पर पुलिस तैनाती रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.