मिहींपुरवा,बहराइच- मोतीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर कतरनिया व ग्राम झाला में आबकारी विभाग ने छापे मारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की साथ ही लहन को नष्ट कराया।
आबकारी अधिकारी प्रगल्भा लवानीया ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध शराब बनाकर बेचने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए एक टीम गठित की गई है इस टीम में आबकारी निरीक्षक सदर,आबकारी निरीक्षक नानपारा व आबकारी निरीक्षक महसी सहित पुलिस बल भी टीम में मौजूद रही।
आबकारी विभाग अपनी टीम के साथ मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर कतरनिया व ग्राम झाला में आकस्मिक छापे मारी की गयी। छापे मारी के दौरान लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही लगभग 1000 किग्रा लहन को बरामद कर उसे नष्ट किया गया। इस छापे मारी के दौरान दो अभियोग भी पंजीकृत कराये गये। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.