एसएसबी के तत्वाधान में नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम कस आयोजन:ग्रामीणों में उपयोगी वस्तुओं का वितरण, बकरी बचाने के चक्कर मे बस पलटी

नानपारा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम गृह मंत्रालय निधि के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें निःशुल्क खेल सामगी, कृषि यंत्र एवं सोलर स्ट्रीट लाईट साथ ही मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कराया गया।

नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के अंतर्गत 59 वीं वाहिनी स.सी.ब. द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को निःशुल्क खेल सामग्री, ग्रामीणों को कृषि यंत्र एवं सोलर स्ट्रीट लाईटस का वितरण तथा मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शक्ति सिंह ठाकुर, कमांडेंट 59वी वाहिनी स.सी. ब. ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान, लोक-गीत व देशभक्ति गानों पर नृत्य की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एसएसबी ग्रामीणों को व्यवसायिक प्रशिक्षण कराती आ रही है। जिससे सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण युवा व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।

आयोजन में लोगों का किया गया उपचार व जागरूक

जिसमें डॉ. आकिब अजाज (GDMO) के द्वारा 125 पुरूष, 68 महिला व 43 बच्चे को निःशुल्क उपचार किया गया। साथ पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से डा. संतोष चौहान (राजकीय पशु चिकित्सा मिठीपुरवा) द्वारा 71 ग्रामीण के 208 जानवरों की निःशुल्क चिकित्सीय जांच की गई। ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक कराया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया। इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव मटेहीकला, लौकही, करमोहना, चौधारीपुरवा गांव एवं अन्य गाँव के ग्रामीण लाभान्वित हुए।

बकरी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर निजी बस पलटी

कोतवाली नानपारा के जोलाहन पुरवा मे बडा हादसा हुआ है। सवारियों से भरी बस बकरी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए मौके पर पहुंची नानपारा पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर एक यात्री के हाथ टूटने की खबर बताई जा रही है व अन्य यात्रियों का इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...