बहराइच में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सीतापुर-बहराइच हाईवे के चहलारी घाट पुल के पास मजदूरों से भरे ऑटो को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे बिहार के गोपालगंज के रहने वाले शिव कुमार शाहनी (20) पुत्र बबन साहनी और सभु शाहनी (45) पुत्र हरिलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना की सूचना पर हरदी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो में सवार 6 लोगों मे 2 की मौत हो गई है। चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.